Jabalpur News: अब सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबू पर गिरी निलंबन की गाज, ठेकेदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप

Jabalpur News: Now the Babu posted in the Assistant Excise Commissioner's office has been suspended, accused of misleading the contractors

Jabalpur News: अब सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबू पर गिरी निलंबन की गाज, ठेकेदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शराब दुकानों के टेंडर नहीं आने से जबलपुर आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इधर, एक बाद एक अधिकारी पर गाज गिर रही है। सहायक आबकारी आयुक्त के बाद अब विभाग ने एक बाबू को निलंबित कर दिया है।

आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से जारी आदेश में उल्लेखित है कि सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ विवेक शंकर उपाध्याय द्वारा वर्ष 2025-26 हेतु मदिरा दुकानों के वार्षिक निष्पादन में असहयोग एवं शासन राजस्व विरूद्ध क्रियाकलापों में लिप्त होने तथा संभावित टेण्डरदाताओं को भ्रमित व हतोत्साहित करने की सूचना प्राप्त हुई हैं।उक्त कृत्य उनके पदीय कर्तव्यों के विपरीत आचरण है।

अतः विवेकशंकर उपाध्याय, सहायक ग्रेड-3, कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जिला जबलपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता, संभाग जबलपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।