Jabalpur News: भारी दोपहर दनादन गोलियां चलाने वालों को पुलिस ने दबोचा
Jabalpur News: Police arrested those who fired bullets in the afternoon

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोहलपुर समता कॉलोनी में युवक को गोली मारने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। वहीं घायल का उपचार मेडिकल अस्पताल में चल रहा है, जहां फिलहाल उसकी हालत पहले से स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गढ़ा निवासी अम्बर गोहलपुर समता कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन से मिलने गया था, जहां दीपक और विष्णु रैकवार ने रंजिश भुनाने के लिए उस पर दनादन गोलियां चला दी। घटना में अम्बर को सीने सहित दो जगह गोलियां लगीं और बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर चंद घंटों के अंदर ही दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।