Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच के 22 पुलिस कर्मियों को लाइन भेजा
Jabalpur News: Superintendent of Police sent 22 police personnel of Crime Branch to the line
 
                                आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ 22 पुलिस कर्मियों को थाने से लाइन भेज दिया है। संभवत यह पहली बार है जब एक बार इतने पुलिस कर्मियों को लाइन भेजा गया हो। बताया जा रहा है क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों की शिकायत अक्सर एसपी के पास पहुंच रही थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। हालांकि एसपी का कहना है कि जिन 22 पुलिस कर्मीयों को हटाया गया है, उनके चार साल हो चुके थे।
जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय के इस कार्रवाई के बाद थाने में जमे उन पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है, जो या तो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ है, या फिर जिनके खिलाफ शिकायतें मिल रही है। सोमवार की देर रात को एसपी ने अचानक ही आदेश निकाला। पुलिसकर्मियों ने कभी ये सोचा भी नहीं था कि रातो-रात उनकी थाने से पुलिस लाइन की रवानगी हो गई है। इधर विभागीय चर्चा ये गरमाई है कि जिन 22 पुलिसकर्मियों को हटाया गया है, उनके खिलाफ एसपी के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थी।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
