Jabalpur News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले को स्टेट साइबर पुलिस ने नागपुर से दबोचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को स्टेट साइबर पुलिस ने नागपुर से दबोच लिया है। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रह है कि उससे और कहां-कहां साइबर फ्राॅड किया है। स्टेट साइबर पुलिस ने बताया कि सतना में रहने वाले अभिजीत जैन ने शिकायत दी थी एक व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर शेयर ट्रेडिंग में लंबे मुनाफा का सपना दिखाया।
वह उसकी बातों में आ गया, जिसके बाद ठग ने उससे करीब 32 लाख रुपए ऐंठ लिए। शिकातय मिलने के बाद खाते में होल्ड लगवाकर साइबर पुलिस ने अभिजीत के 17 लाख रुपए तो तत्काल रिटर्न करा दिए थे लेकिन शेष रकम वापस नहीं मिल पाई थी। जांच में सामने आया कि ठगी करने वाला महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है और वहां से अपना पूरा रैकेट चलाता है।
जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को नागपुर से दबोच लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अन्य राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था और वहां के लोगों को भी उसने झांसे में लेकर लाखों रुपए की चपत लगाई है। उसके बैंक अकाउंट में अन्य राज्यों की पुलिस ने भी होल्ड लगवाया है।