Jabalpur News: जबलपुर कलेक्टर का बनाया गया फर्जी वाट्स एप एकाउंट
हैकर्स अभी तक फेसबुक आईडी फर्जी बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। हैकर्स अभी तक फेसबुक आईडी फर्जी बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। लेकिन अब फर्जी वाट्स एप एकाउंट के जरिए भी रुपए ऐंठने के प्रयास हो रहे हैं। हैकर्स या यूं कहें ठग कलेक्टर्स की भी फर्जी वाट्स एप एकाउंट बनाने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ दिनों पहले सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन के फर्जी व्हाट्सएप के माध्यम से अवैध रूप से गिफ्ट एवं पैसों की मांग की गई थी।
वहीं अब जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम का फर्जी वाट्स एप एकाउंट बना लोगे को मैसेज किया जा रहा है। इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि साइबर पुलिस को सूचना दी गई है। साथ परिचितों को संदेश भेजकर सतर्क कर दिया है। एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने कहा कि अपराधी जल्द पकड़ लिया जाएगा।