Jabalpur News: करोड़ों की लागत से बनी सड़कों से झांकने लगा भ्रष्टाचार, कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर पर लगाए गंभीर आरोप
नगर निगम सड़क निर्माण के मामले में किस कदर लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त है,

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नगर निगम सड़क निर्माण के मामले में किस कदर लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त है, इसका अंदाजा कुछ माह पूर्व बनी धनवंतरी नगर-सांई कॉलोनी और क टंगा-गौरीघाट रोड को देखकर लगाया जा सकता है। यही कारण है कि विपक्षी कांग्रेसी पार्षद लगातार महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की घेराबंदी करने में लगे हैं।
कांग्रेसी पार्षदों का आरोप है कि
धनवंतरी नगर-सांई कॉलोनी मार्ग की 750 मीटर सड़क बनाने में सालों लग गए। जितने वक्त इस सड़क का निर्माण चलता रहा, उतने समय तक वहां रहने वालों और आवाजाही करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे रोड का काम पूरा हुआ तो अब बीच-बीच में यह सड़क उधड़ने लगी और कई स्थानों पर दरारें आने लगी। पार्षद ने जब इसका विरोध किया तो ठेकेदार और अधिकारियों ने अपनी गलती छिपाने के लिए यहां केमीकल का लेप करना शुरु कर दिया।
कुछ ऐसी ही हालत कुछ माह पूर्व बनी कटंगा से गौरीघाट तक बनी सड़क का है, जहां करोड़ों की लागत से डामलीकरण किया गया लेकिन यह सड़क एक बारिश भी नहीं झेल पाई। अब आलम यह है कि पूरी सड़क पर गिट्टी उधड़ी पड़ी है। जिससे साफ जाहिर होता है कि इस रोड निर्माण में गुणवत्ता का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है। जिसका विरोध करने के लिए कांग्रेस पार्षद दल गुरुवार को उक्त रोड पर बेलगाड़ी यात्रा लेकर निकाला। नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने आरोप लगाए हैं कि यह सड़क सात करोड़ की लागत से बनी है, जिससे भारी भ्रष्टाचार किया गया है।