Jabalpur News: रांझी बड़ा पत्थर श्मशान घाट में अधजले शव को नोंच रहे थे कुत्ते, तस्वीरें वायरल

Jabalpur News: Dogs were scratching the half-burnt body at Ranjhi Bada Patthar crematorium, pictures went viral

Jabalpur News: रांझी बड़ा पत्थर श्मशान घाट में अधजले शव को नोंच रहे थे कुत्ते, तस्वीरें वायरल

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी बड़ा पत्थर श्मशान घाट की वायरल हो रही कुछ तस्वीरों को देखकर लोगों में आक्रोश भड़क रहा है। दरअसल, तस्वीरों में साफ-साफ नजर आ रहा है कि एक कुत्ता अधजले शव को नोच रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त तस्वीरें शुक्रवार की है। हालांकि स्थानीय लोगों की नजर पड़ते ही कुत्ते को भगाया और नगर निगम को इसकी सूचना दी गई।

जिसके कुछ देर में पहुंचे निगम कर्मियों ने अधजले शवका विधिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया। कुत्ते द्वारा शव को नोचने की तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। यह घटना न केवल स्थानीय लोगों में आक्रोश और दुःख का कारण बनी, बल्कि प्रशासन की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार सामने नहीं आई है, पिछले 15 दिनों में यह चौथा मामला है, जब श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद अधजले शवों को कुत्ते खींच ले जाते हैं। यहां तक कि कुत्ते शवों के अंग लेकर इधर-उधर घूमते भी देखे गए हैं।

क्षेत्रीय पार्षद निशांत झारिया ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही उन्होंने ने शमशान घाट में काम करने वालों से पूछताछ की। जिसमें यह बात सामने आई कि सूर्य अस्त के बाद घाट में कोई भी अंतिम संस्कार नहीं होता है। जिसके चलते अमला घाट से चला जाता है। घटना के एक दिन पूर्व सूर्य अस्त के बाद एक दाह संस्कार किया गया था। संभवत: परिजनों के रात में जाने के बाद कुत्ते शव को खींचकर लाएं होंगे। लेकिन घटना दुखद है,भविष्य में ऐसा भी न हो इस बात की हिदायत दी गई है। वही अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।