Jabalpur News: अंधमूक स्कूल के छात्रावास में सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचा छात्र

भेड़ाघाट रोड अंधमूक बायपास स्थित मूक बधिर स्कूल के छात्रावास में मंगलवार की सुबह-सुबह सीलिंग गिरने से अफरा-तफरी मच गई।

Jabalpur News: अंधमूक स्कूल के छात्रावास में सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचा छात्र

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। भेड़ाघाट रोड अंधमूक बायपास स्थित मूक बधिर स्कूल के छात्रावास में मंगलवार की सुबह-सुबह सीलिंग गिरने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में उस कमरे में रहने वाले छात्र बाल-बाल बच गए, लेकिन अभी भी वहां के सभी छात्रों में दहशत बनी हुई है, क्योंकि छात्रावास इतना अधिक जर्जर हो चुका है कि, हादसा कभी भी हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह-सुबह छात्रावास के एक कमरे में छात्र सो रहा था। वह कमरे से उठकर बाहर ही निकला था कि, उसी दौरान सीलिंग का बड़ा हिस्सा टूटकर उसी पलंग पर गिरा, जिस पर वह सो रहा था। बहुत तेज आवाज आने से छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई और उस कमरे के पास सभी छात्र एकत्र हो गए। छात्रों का कहना है कि, वो तो गनीमत रही कि, उस वक्त कमरे में कोई था नहीं वरना सीलिंग का टुकड़ा उनके ऊपर ही गिरता, और वह गंभीर रुप से घायल हो जाते। छात्रों ने बताया कि, छात्रावास के अधिकांश कमरों की सीलिंग की छपाई उधड़ गई है और लटक ही रही है जो कि कभी भी नीचे गिर सकती है। इसलिए प्रबंधन को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करना चाहिए ताकि छात्र दुर्घटना का शिकार होने से बच सकें। घटना के बाद से छात्रों में काफी आक्रोश भी पनप रहा था, जिन्हें समझाइश देकर मामला शांत कराया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=nJIuyg7ybRY