Jabalpur News: बच्चियां नहीं जा पा रहीं स्कूल, सड़क बनी है तालाब

जिले की पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौदा हड़ा पोस्ट उड़ना सड़क पाटन के ग्रामीणों सहित स्कूली छात्राओं ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंच कर अपनी व्यथा सुनायी है।

Jabalpur News: बच्चियां नहीं जा पा रहीं स्कूल, सड़क बनी है तालाब

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जिले की पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौदा हड़ा पोस्ट उड़ना सड़क पाटन के ग्रामीणों सहित स्कूली छात्राओं ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय पहुंच कर अपनी व्यथा सुनायी है। ग्रामीण और छात्राओं की मानें तो इसके पहले भी अनेक बार शिकायत कर चुके हैं और अपर कलेक्टर को अपनी समस्या बता चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब भरे शैक्षणिक सत्र में वे स्कूल ही नहीं जा पा रही हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि गांव की पुलिया टूटी पड़ी है वहीं मार्ग पूरा दलदल-तालाब बना हुआ है।  ग्राम पंचायत में बरोदा से हडा, मार्ग में ग्राम से लगी पुलिया निर्माण रुका पडा है जिसके कारण स्कूल के छात्र एवं किसान 2-3 माह परेशान हो रहे हैं। जान जोखिम डालकर पार होते है। जिसके लिए कई बार आवेदन दिया गया है। बरोदा की मेन सड़क जिसके लिए कई बार ग्राम पंचायत को आवेदन दिया गया कार्य अटका पड़ा है।

https://www.youtube.com/watch?v=X6Q0lLsZZ74