Jabalpur News :मिर्च पाउडर झौंककर पूरे परिवार पर चाकू से हमला

Jabalpur News: The whole family was attacked with a knife after sprinkling chilli powder

Jabalpur News :मिर्च पाउडर झौंककर पूरे परिवार पर चाकू से हमला

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। हनुमानताल थानांतर्गत मोहरिया में आज शनिवार की सुबह-सुबह बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर एक ही परिवार के पांच लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पांचों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें उपचार हेतु विक्टोरिया में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मोहरिया में रहने वाला सलमान कल दोपहर को अपने पड़ोस में स्थित एक घर गया और अपना मोबाइल चार्जिंग में लगाने के लिए कहने लगा। परिवार वालों ने जब मोबाइल चार्ज में लगाने से मना कर दिया तो सलमान ने उसके घर में रहने वाले आसाब हुसैन को रोका और उसके साथ मारपीट कर दी।

इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा और आज सुबह-सुबह अपने परिजनों अरमान, नूरजहां व अन्य लोगों के साथ आसाब के घर में घर में घुसा और आसाब सहित उसके परिजनों रुकसाना, सौहेल, मो. अकबर की आंख में पहले तो लाल मिर्च पाउडर डाला फिर सभी पर चाकू से दनादन वार कर दिया। घटना में सभी लोग बुरी तरह लहुलुहान हो गए , जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस आॅटो में घायलों को लाया गया, वह भी सून से सन गया, जिसे विक्टोरिया में ही सटक लगाकर पानी से धोया गया।