Jabalpur News: गढ़ा शक्ति नगर में बारात में हुआ विवाद, झगड़ा निपटने आएं युवक की हत्या

Jabalpur News: There was a dispute in the wedding procession in Garha Shakti Nagar, the young man who came to settle the dispute was murdered.

Jabalpur News: गढ़ा शक्ति नगर में बारात में हुआ विवाद, झगड़ा निपटने आएं युवक की हत्या

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। लड़की पक्ष के बीच चल रहे मामूली विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे बाराती युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक उपचार के लिए तत्काल मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि वारदात के बाद युवक के शरीर से अधिक मात्रा में खून का रिसाव हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची गढ़ा पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल शुरू कर कर दी है।

गढा पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात अधारताल गायत्री नगर निवासी अभिषेक रजक करीबी रिश्तेदार की बारात में शामिल होने गढा के शक्ति नगर क्षेत्र आया था। अभिषेक बारात में शामिल था, इसी बीच लड़की पक्ष के कुछ लोगों में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। संभवतः अभिषेक विवाद को शांत करने के लिए पहुंचा, तभी कुछ लड़कों का विवाद अभिषेक से ही होने लगा। हमलावरों ने अभिषेक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से पैर में गहरा घाव कर दिया। चाकू के हमले से पैर की बड़ी नस कट गई और खून की धार लग गई। मृतक के भाई शेखर रजक ने पुलिस को बताया कि बारात में शामिल भाई अभिषेक का विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी संपूर्ण जानकारी नहीं है। हमला करने वालों को मृतक के परिजन नहीं पहचानते हैं। पुलिस शादी समारोह के फुटेज खंगाल रही है।