Jabalpur News: कृषि उपज मंडी लूट का खुलासा, पिता का इलाज,बहन की शादी की लिए दो सगे भाइयों ने लूटे थे 19 लाख
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गल्ला व्यापारी के मुनीम पर दिनदहाड़े हमला करने के बाद 19 लाख रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच के साथ विजय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल दोनों युवक आपस में सगे भाई हैं। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आर्थिक तंगी, कर्ज, पिता-दादी की बीमारी और बहन की शादी के लिए सुनियोजित तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपियों द्वारा दिए गए बयान को सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। 20 साल और 23 साल के लड़कों ने परिवार को संकट से उबारने अपराध का सहारा लिया। नतीजा यह हुआ कि अब पूरा परिवार और अधिक समस्याओं से घिर गया है। विजय नगर पुलिस ने बताया कि ग्रीन सिटी गोल्डन टाउन के समीप रहने वाला राहुल मनवानी 23 साल अपने छोटे भाई सहित दादी जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, पिता हार्ट पेशेंट, बीमार मां और बहन के साथ रहता है।
बताया जाता है कि 5-6 साल पहले पूरा परिवार सिंगरौली से जबलपुर आया है। राहुल मनवानी का कहना है कि सिंगरौली में उसके करीबी ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। जबलपुर आने के बाद रजिस्टर मैन्यूफैक्चिरिंग का काम चालू किया, जिसमें घाटा हुआ और कर्ज हो गया। आर्थिक तंगी होने से दादी, माता-पिता की दवाई कराने, दूध का बिल देने और छोटे भाई की फीस देने के लिए तक रुपए नहीं थे। सिर पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था, बहन की शादी भी करनी थी।राहुल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही छोटे भाई की फीस न देने के कारण उसे भी कॉलेज से निकाल दिया गया था।
बैंक में दिखा था मुनीम साहू- बताया जाता है कि कुछ दिन पहले आरोपी राहुल मनवानी किसी कार्य से बैंक गया था। राहुल ने वहां मुनीम विकास साहू को देखा और उसके दिमाग में लूट करने की बात उपजी। राहुल ने रैकी करने के बाद मुनीम को लूटने का पूरा प्लान तैयार किया और वारदात में सहयोग के लिए अपने छोटे भाई को शामिल कर लिया। राहुल की प्लानिंग कारगर रही और उसने 19 लाख रूपए लूट लिए।
आरोपियों से 8 लाख रुपए बरामद- पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रुपए नगद जप्त किए हैं। राहुल ने बताया कि उसने वारदात को अंजाम देने के बाद ही तय किया था कि शहर छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। राहुल ने लूट की रकम में से बहन की शादी के लिए 3 लाख 50 हजार रूपए के जेवर सराफा से खरीदे हैं। दूध वाले का पूरा बिल चुकाया, दवाईयों का बकाया बिल और किराना सहित अन्य उधारी चुका दी।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
यह था पूरा मामला- कृषि उपज मंडी के समीप स्कूटी सवार 2 नकाबपोश लुटेरों ने अनाज व्यापारी सतीश केसरवानी की कृषि उपज मंडी में दुकान है। बुधवार दोपहर उनका मुनीम विकास साहू बैंक से 19 लाख रुपए निकालने के बाद बाइक में सवार होकर दुकान लौट रहा था। कृषि उपज मंडी के गेट नंबर 1 के समीप पहुंचने पर एक नकाबपोश युवक ने उसके सिर पर रॉड से हमला कर दिया और रुपए से भरा बैग लेकर साथी के साथ एक्टिवा में सवार होकर फरार हो गया था। वारदात की जानकारी मिलने पर एएसपी आयुष गुप्ता विजय नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे।