Jabalpur News: टेंट व्यवसायी की दुकान में बदमाशों ने लगाई आग, कांग्रेस के पूर्व पार्षद व रिश्तेदारों पर शक
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। घमापुर थानाक्षेत्र में टेंट व्यवसायी की दुकान में बदमाशों ने आग लगा दी। साथ ही वहां खड़ी गाड़ी व अन्य सामान में भी तोड़फोड़ कर दी। टेंट का काम करने वाले महेश थडानी ने बताया कि गोदाम के पास रहने वाले कुछ लोग उस पर उसके बेटे पर प्लॉट बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए - https://youtu.be/k__FkMMKipE
जब बात नहीं बनी तो बदमाशों ने आज सुबह-सुबह उसकी दुकान में आग लगा दी और बाहर खड़ी कार और ऑटो के कांच तोड़ दिए। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद व उनके रिश्तेदार का हाथ है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
https://www.instagram.com/reel/DRUM6IGjwRh/?igsh=Z2dod2FoN3A5M2p3