Jabalpur News: बुजुर्ग दंपति पर बदमाशों ने किया हमला, पति की मौत पत्नी गंभीर

Jabalpur News: Miscreants attacked an elderly couple, husband died, wife seriously injured

Jabalpur News: बुजुर्ग दंपति पर बदमाशों ने किया हमला, पति की मौत पत्नी गंभीर

आर्य समय संवाददाता जबलपुरमंगलवार की दोपहर हनुमानताल थाना अंतर्गत सिद्ध बाबा रैदास नगर में बुजुर्ग दंपति पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी जो कि बोल नहीं सकती है वह गंभीर बताई जा रही है।

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि रैदास नगर निवासी रौशन अली के घर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था, हमले में रौशन की पत्नी रानी भी गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जिला अस्पताल विक्टोरिया लाया गया था, जहां रौशन की मौत हो गई। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बुजुर्ग दंपति पर क्षेत्र के ही गौरव एवं मनीष नामक बदमाशों ने हमला किया था।


इधर, परिजनों का कहना है कि हमलावर युवक इसके पहले भी कई बार रौशन पर हमला कर चुके थे। हालांकि कि विवाद का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।