Jabalpur News: आयुध निर्माणी कार्यकारियों की बल्ले-बल्ले, 19 सालों से अटके एरियर्स का होगा भुगतान...CAT से मिली बड़ी राहत

Jabalpur News: Ordnance Factory executives are happy, arrears stuck for 19 years will be paid... CAT gives big relief

Jabalpur News: आयुध निर्माणी कार्यकारियों की बल्ले-बल्ले, 19 सालों से अटके एरियर्स का होगा भुगतान...CAT से मिली बड़ी राहत

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 25 मार्च का दिन आयुध कर्मचारियों के लिए खाश रहा,दरअसल लंबे समय प्रतीक्षा के बाद केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (CAT) न्यायालय द्वारा ओवर टाइम कैलकुलेशन में अन्य भत्ते को समायोजित कर भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है ।

यह है मामला- छत पे कमीशन के बाद ओवर टाइम कैलकुलेशन में ट्रैवलिंग एलाउंस (TA), हाउस रेंट एलाउंस (HRA) और स्मॉल फैमिली एलाउंस (SFA) को काट कर भुगतान किया जा रहा था। सर्व प्रथम कोर्डेक्ट फैक्ट्री (CFA) तमिलनाडू ने 2009 में चेन्नई हाइकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर कर इसके खिलाफ आवाज उठाया। जहां से न्यायालय द्वारा 2011 में कर्मचारियों के पक्ष में फैसला देते हुए तुरंत भुगतान करने का आदेश किया तब से कोर्डेक्ट फैक्ट्री (CFA) तमिलनाडू के साथ साथ तमिलनाडू स्थित सभी निर्माणों में इसका लाभ देना शुरू कर दिया गया। परंतु देश की अन्य निर्माणी को इसका लाभ नहीं मिला। इसके बाद देश के अन्य अन्य प्रदेशों में स्थित आयुध निर्माणी कर्मचारी संगठनों ने अपने अपने स्तर पर केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (CAT) में याचिका दायर किया और कई जगह कैट के निर्णय अनुसार संबंधित आयुध निर्माणी के कर्मचारियों को इसका लाभ प्राप्त हुआ।

मध्यप्रदेश में पहली याचिका अप्रैल 2021 में- केंद्रीय प्रशासनिक प्राधिकरण (CAT) जबलपुर मध्यप्रदेश में इस संबंध में पहली याचिका ओएफके लेबर यूनियन द्वारा 1 अप्रैल 2021 को लगाया गया इसके बाद कामगार यूनियन खमरिया ने इस पर पहल कि फिर एक एक कर प्रदेश स्थित सभी निर्माणयो के यूनियन एसोसिएशन के साथ साथ सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठनों ने इसके लिए याचिका दायर कि, और लगभग 4 वर्षों के इंतजार के बाद माननीय न्यायालय द्वारा कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दिया गया ।

यह होगा लाभ- इस ऐतिहासिक फैसले के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है क्योंकि इस फैसले के बाद 1 जनवरी 2006 से अब तक लगभग 19 वर्षों का एरियर कर्मचारियों को देना होगा जो कि प्रति कर्मचारी अनुमानित रकम 1.5 से 2 लाख रुपए मानी जा रही है । इस जीत के लिए जीआईएफ मजदूर यूनियन, ओएफके संयुक्त संघर्ष समिति की लेबर यूनियन , कामगार यूनियन और एस सी / एस टी यूनियन समस्त कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की है।