Jabalpur News: हफ्ता वसूली गैंग ने देर रात युवक को घेरकर मारी गोली, सिविल लाइन पुराना आरटीओ के पास वारदात

Jabalpur News: The weekly extortion gang surrounded the youth late at night and shot him, the incident took place near the old Civil Line RTO

Jabalpur News: हफ्ता वसूली गैंग ने देर रात युवक को घेरकर मारी गोली,  सिविल लाइन पुराना आरटीओ के पास वारदात

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने वाली गैंग ने देर रात पुराने परिवहन कार्यालय के पास एक युवक को घेरकर गोली मार दी। बदमाशों ने मौके पर 2 फायर किए हैं। वारदात के बाद घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोलीकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के कथन लेने के बाद संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उप निरीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि पुराना आरटीओ कार्यालय सिंघई पैलेस के पास कुछ लोगों ने पिस्तौल से फायर किया है। गोली अभिषेक श्रीवास्तव के बाएं पैर में लगी है। घायल का उपचार चल रहा है।

घायल अभिषेक श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह रात में अपने भाई के घर पुराना परिवहन कार्यालय के पास से बाहर निकला, तभी ब्लेक कार में सवार युवक धमकाते हुए जान से मारने की बात कहने लगे। कार सवार युवकों ने बंदूक से फायर किया, गोली पैर में लगी। बचाच के लिए आवाज लगाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

घायल अभिषेक का कहना है कि हमला करने वालों में वेद, कृष्णा, आशुतोष, हितेश और मोंटू शामिल हैं। यही लोग सिविल लाइन क्षेत्र में हफ्ता वसूली का कार्य करते हैं। घायल के बयान के आधार पर पुलिस मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल कर रही है।

इधर, कथित हमलावर के घर में तोड़फोड़, हदृयघात से बुजुर्ग की मौत- 

गोलीकांड मामले में इस बात की चर्चा है कि सांई बाबा मंदिर सिविल लाइन के पास रहने वाले कनौजिया परिवार के घर देर रात कुछ लोग धमकाने पहुंचे थे। भगदड़-धमकी के बीच घर में विष्णु प्रसाद कनौजिया की दहशत के कारण मत्यु हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि पूरा मामला गोलीकांड से जुड़ा है। गोली चलने के बाद अभिेषक श्रीवास्तव के परिचित विवाद करने के उद्देश्य से घर पहुंचे थे। परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल कर रही है।