Jabalpur News: इनोवा कार सवार गैस सिलेंडर चोर गिरोह गिरफ्तार, कटंगी पुलिस की कार्रवाई
Jabalpur News: Innova car riding gas cylinder thief gang arrested, action by Katangi police

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कटंगी थाना की पुलिस चौकी बेलखाडू क्षेत्र स्थित हिंदूस्तान पेट्रोलियम गैस के गोदाम से एलपीजी से भरे 120 और 40 खाली सिलेंडर चोरी करने वाले सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 60 गैस सिलेंडर, नगदी और चोरी में उपयोग किए गए 2 वाहन जप्त किए गए हैं।
बेलखाडू चौकी पुलिस ने बताया कि 8 मई 2025 को एचपी गैस गोदाम के प्रभारी रामराज घुर्रक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गोदाम से अज्ञात चोरों ने 160 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए है। पुसिल ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्राथमिक जांच में पाया कि गोदाम के पास किसी छोटे वाहन के टायरों के निशान हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेलखाडू चौकी और कटंगी थाना की पुलिस चोरों की पतासाजी में जुट गई।
जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने संतोष यादव,साहिल बर्मन,दीपक साहू, राहुल चौधरी, नरेंद्र रजक, सोनू कुशवाहा और मोनू कुशवाहा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो, चोरों ने गोदाम से गैस सिलेंडर चोरी करने स्वीकार किया है। चोरों के कब्जे से पुलिस ने 60 सिलेंडर, 30 हजार रूपए नगद, एक पिकअप वाहन और एक इनोवा कार जप्त की है।
गोदाम से चोरी हुए 160 सिलेंडरों में अभी 100 सिलेंडर मिसिंग हैं, जिनकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों ने कुछ सिलेंडर आमजन को बेचना भी बताया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। चोरी के आरोप में पकड़े गए 7 आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया है।
टीआई कटंगी पूजा उपाध्याय ने बताया कि बेलखाडू स्थित एचपी गोदाम गैस सिलेंडर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को पकड़ा गया है। चोरों की निशानदेही पर 60 सिलेंडर, 30 हजार रूपए नगद और 2 वाहन जप्त किए गए हैं।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -