Jabalpur News: RDVV कुलगुरु की योग्यता पर सवाल, उच्च शिक्षा विभाग ने बैठाई जांच
Jabalpur News: RDVV Vice Chancellor's qualifications questioned, Higher Education Department orders inquiry

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जबलपुर ईकाई के अध्यक्ष सचिन रजक द्वारा प्रो. वर्मा की योग्यता पर सवाल खड़े करते हुए एक शिकायत प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग को सौंपी थी।
जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रो. वर्मा की मूल नियुक्ति (प्राध्यापक पद) की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह फैसला तब आया जब पिछले कई महीनों से एनएसयूआई इस मुद्दे को लेकर आंदोलनों के माध्यम से आवाज उठा रही है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, विभागीय दिशा-निर्देश पत्र क्रमांक 701/473 शिक्षा19, दिनांक 28/11/2019 के प्रावधानों के तहत इस शिकायत की बिंदुवार जांच होगी। विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि जांच अधिकारी सुनिश्चित करें कि समस्त तथ्यों एवं प्रमाणों की गहन समीक्षा के उपरांत उचित कार्यवाही की जाए।
शिकायत एवं संबंधित पत्राचार की समीक्षा उपरांत, उच्च शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने जांच अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि निष्कर्षों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर विभाग को उपलब्ध कराया जाए।