Jabalpur News: आज से ही शुरू हुई होली की मस्ती,माता गुजरी महिला महाविद्यालय में छात्राओं ने जमकर खेली होली
Jabalpur News: The fun of Holi started from today, the students played Holi with great enthusiasm in Mata Gujri Women's College

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रंग-बिरंगे गुलाल और प्राकृतिक रंगों से सराबोर, अपने ही धुन में मस्त छात्राओं ने खूब उड़ाया अबीर, अवसर था होली उत्सव।माता गुजरी महिला महाविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस बार भी होली उत्सव का आयोजन किया गया।
इस उत्सव का मार्गदर्शन, महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील कुमार पाहवा, रजिस्टार डॉ सत्येंद्र कुररिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं ने अबीर, गुलाल, प्राकृतिक रंगों, फूलों के साथ होली खेलकर इस उत्सव को यादगार बनाया।
https://www.instagram.com/reel/DHIYN8GRCey/?igsh=djdvZmg0MzFzY2J5
डीजे और रैन डांस पर छात्राओं ने जमकर होली उत्सव में रंग-बिरंगे वातावरण का खुशनुमा अंदाज पेश किये। छात्राएं रंग बिरंगी पोशाकों में भी नजर आई। छात्राओं ने कहा कि होली रंगों का एक पारंपरिक और मुख्य त्यौहार है इन विभित्र रंगों के अर्थ को अपने जीवन में भी आत्मसात करना चाहिए और अपने त्यौहार से प्रेम करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार पाहवा सर ने कहा कि होली के अवसर पर हम सभी मिलकर शांति एवं प्रेम का संदेश दें, सुरक्षित तरीके से होली मनाएं और इस पल को अपनी यादों में बसाएं। छात्राओं को स्वल्पाहार का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ माया शुक्ला, डॉ श्रुति पुंज, डॉ कीर्ति श्रीवास्तव ने किया। इसके साथ ही डॉ महेंद्र जैन, राकेश तिवारी, डॉ गणेश दुबे, राफेल परस्ते, प्रभात केवट, देवेश अवस्थी, प्रदीप सेन ने मुख्य भूमिका निभायी। इस अवसर पर डॉ. संध्या बटालिया, डॉ. रानू सिंह, डॉ. महिमा त्रिपाठी, डॉ. मीता श्रीवास्तव, डॉ. मोनिका धगट, डॉ. दीप्ति मिश्रा, डॉ. राजुल जैन, डॉ. मंजूषा पौराणिक, डॉ. रमणीक कौर एवं समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे।