Jabalpur News: आधी रात तीन मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

Jabalpur News: आधी रात तीन मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गलगला-मुकादमगंज रोड पर स्थित एक तीन मंजिला दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई। घटना में दुकान में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया, जिससे दुकान संचालक का लाखों का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड के अमला मौके पर डटकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रहा है। घटना के बाद क्षेत्र के पूरे व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक रात करीब तीन बजे हितेश टहलानी की दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ और चंद मिनटों में ही तीन मंजिला दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक कुछ दिनों पूर्व ही दीवाली में साज-सज्जा करने वाला सामान लेकर आया था और वह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी थोक और फुटकर में वह माल बेचता।

क्षेत्रीय व्यापारियों ने बताया कि कुछ ही समय में क्षेत्र के सभी व्यापारियों को दुकान में आग लगने की खबर लग गई। जिसके बाद अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। सहायक फायर अधीक्षक राजेंद्र पटेल ने बताया कि आग लगने से लेकर बुझने तक करीब 25 से 30 ट्रिप पानी लगा, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सके।

उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे भी फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर डटा था, चूकि प्लास्टिक का सामान जला है तो दो गाड़ियां लगाकर कूलिंग का काम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारी लेबर लगाकर जला हुआ प्लास्टिक का सामान हटवा रहा है तो नीचे की तरफ अभी भी बहुत गर्म है। जिसके चलते कूलिंग कराई जा रही है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/u05jnffGoIA