Jabalpur News: आयुध निर्माणी जबलपुर की वर्क्स कमेटी में लाल झंडे का कब्जा, नहीं निकाला विजय जुलूस

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शनिवार को आयुध निर्माणी जबलपुर (OFJ) में संपन्न हुए वर्क्स कमेटी चुनाव में GIF मजदुर यूनियन AIDEF ने 9 में से 9 सीट एवं कैंटीन प्रबंध समिति निर्वाचन में 2 सीट जीत कर सभी सीटों में पर कब्जा कर लिया है। लेकिन निर्माण के दो कर्मचारियों के पिता की मृत्यु हो जाने के चलते परम्परागत विजय जुलूस नहीं निकाला गया।
AIDEF के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अर्नब दास गुप्ता ने कहा कि यह जीत कर्मचारियों की जीत है। यह जीत दर्शाती है कि कर्मचारियों का आस्था और विश्वाश AIDEF लाल झंडे पर ही है। हमारे फैडरेशन के अध्यक्ष कॉम एसएन पाठक और राष्ट्रीय महासचिव कॉम सी श्रीकुमार की मेहनत ही है कि आज जबलपुर स्थित सभी निर्माणियों एवं 506 आर्मी वेश वर्कशॉप ओर सीओडी के साथ साथ पूरे देश में अधिकांश स्थानों पर लाल झंडे की सत्ता है।
जीआईएफ मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री राजेश पटेल एवं मनोज साहू ने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। सर्वाधिक मत पाने वाले प्रत्याशी राकेश दुबे ने कहा कर्मचारियों ने मत स्वरूप जो प्यार दिया है, हम सभी प्रत्याशी सभी के ऋणी है ।
इस शानदार जीत पर फैडरेशन के अध्यक्ष कॉम एस एन पाठक, महामंत्री कॉम सी श्रीकुमार, वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने सभी को बधाई प्रेषित किया है। इस अवसार पर आयुध निर्माणी खमरिया से पुष्पेंद सिंह , सुकेश दुबे , सुरेश कन्ना , शिवेंद्र रजक , हरीश चौबे निर्भय पटेल , संजीव कुमार , आशीष श्रीवास्तव ,VFJ से अमरीश सिंह , नितेश कुमार, जीसीएफ से रोहित यादव , उत्तम बिस्वास , सीओडी से पीके तिवारी , नरेंद्र विश्वकर्मा , 506 से विकास यादव , संतोष यादव ने कर्मचारियों का लाल झंडे के प्रति विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।