Jabalpur News: बरगी में लहुलुहान अवस्था में मिली कविता ने तोड़ा दम

Jabalpur News: Kavita, who was found in a bloody state in Bargi, died

Jabalpur News: बरगी में लहुलुहान अवस्था में मिली कविता ने तोड़ा दम

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गत रविवार को बरगी के ग्राम बरबटी में अपनी दो साल की बच्ची के साथ लहुलुहान अवस्था में मिली 30 वर्षीय कविता गुप्ता ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले उसके परिचित के युवक नमन विश्वकर्मा ने उस पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

बताया जाता है कि हमलावर युवक ने महिला को पांच से छह बार चाकू मारे थे। जिसके चलते लगभग चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए। उल्लेखनीय है कि महिला कविता गुप्ता, बल्देवबाग क्षेत्र की रहने वाली है।

जो अपनी 2 साल की बेटी के साथ नमन विश्वकर्मा नामक युवक के साथ बरबटी गांव के पास घूमने गई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नमन ने आवेश में आकर चाकू जैसे धारदार हथियार से महिला पर 5 से 7 बार हमला कर दिया था।