Jabalpur News: गौर से गोराबाजार तक शराबी कार चालक ने मचाया कोहराम, पुलिस जवान को मारी टक्कर, 2 छात्रों को रौंदा, गंभीर
Jabalpur News: Drunk car driver created chaos from Gaur to Gorabazar, hit a policeman, trampled 2 students, serious

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शनिवार की रात शराब के नशे में धुत्त कार सवारों ने गौर एकता मार्केट से लेकर से गोराबाजार तक जमकर कोहराम मचा। गौर में एक कार को टक्कर मार भाग रहे शराबी कार चालकों सबसे पहले गश्त कर रहे एक पुलिस जवान को टक्कर मारी।
इसके बाद उन्होंने अपनी रफ़्तार को और बढ़ा दिया। बिलहरी गोपालपुरम के पास कार चालक ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर से छात्र बुरी तरह से घायल हो गए। जिनकी हालत गंभीर है, चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।
इधर,शराबी कार चालक तब तक नहीं रूके जब तक उनकी कार बेलगाम होकर पलट नहीं गई। आर्मी सेंटर 2 टीटीआर के पास कार के पलटते ही आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान कार चालक का पीछा करी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। नशे में धुत्त कार क्रमांक MP 20 CG 5504 के चालक चौथा मील तिलहरी निवासी विनोद बर्मन को बाहर निकाला गया और गोराबाजार पुलिस के हवाले किया गया।
आज दिल्ली वापस लौटना था
तेज रफ्तार कार चालक की चपेट में आए निशांत सिंह नेगी और सौरभ खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। इसी दौरान बिलहरी गोपालपुरम के पास कार चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों छात्र हवा में उछालते हुए कुछ दूर जाकर जमीन पर गिरे।
दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त दोनों छात्र दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं और आज उन्हें वापस लौटना था। बताया जाता है कि उक्त दोनों छात्रों में से एक भाजपा नेता संजय ठाकुर का भतीजा और दूसरा भांजा हैं।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DKWJ0SwB3jz/?igsh=ZHhwdW9ycDdnZWdz