Jabalpur News: वैदिक गुरुकुल आश्रम में ब्रह्मचारियों का हुआ उपनयन
29अगस्त को स्वामी श्रद्धानंद वैदिक गुरुकुल आश्रम बिछिया डिण्डौरी के प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक पूज्य स्वामी ऋतस्पति परिव्राजक जी के ब्रह्मत्व में ब्रह्मचारियों का उपनयन

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। 29अगस्त को स्वामी श्रद्धानंद वैदिक गुरुकुल आश्रम बिछिया डिण्डौरी के प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक पूज्य स्वामी ऋतस्पति परिव्राजक जी के ब्रह्मत्व में ब्रह्मचारियों का उपनयन , वेदारंभ संस्कार एवं नव निर्मित छात्रावास उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आचार्य चन्द्रेश जी (गांधीधाम,कच्छ, गुजरात), आचार्य भीमदेव नैष्ठिक( मण्डला), आचार्य आयुष शर्मा (नर्मदापुरम्) आचार्य सतेन्द्र शास्त्री (जबलपुर) आचार्य सौरभ शास्त्री एवं श्री प्रभाकर शास्त्री ने संस्कारों का महत्व बताकर आशीर्वचन प्रदान कर सभी का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य धीरेन्द्र पाण्डेय ने किया एवं गुरुकुल परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह से व्यवस्थाओं के साथ सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया । सर्वांगीण विकास और चरित्र निर्माण केन्द्र गुरुकुल में सहयोग प्रदान कर पुण्य के भागी बनें।