Jabalpur News: इमरजेंसी मूवी को लेकर आक्रोशित सिख समाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पूरे देश में सिख समाज इमरजेंसी फिल्म का विरोध कर रहा है।

Jabalpur News: इमरजेंसी मूवी को लेकर आक्रोशित सिख समाज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। पूरे देश में सिख समाज इमरजेंसी फिल्म का विरोध कर रहा है। जबलपुर में भी शुक्रवार को आक्रोशित समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए इमरजेंसी मूवी का विरोध किया। सिख समाज के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित हुए एक ज्ञापन कलेक्टर दीपक सक्सेना को सौंपा। ज्ञापन में सिख समाज के लोगों ने इमरजेंसी फिल्म को रिलीज होने से रोकने तथा बैन लगाए जाने की मांग की। 

शुक्रवार को सिख समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट में इमरजेंसी मूवी का विरोध करते हुए कहा कि सिख समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाई गयी है। सिख समाज के 2 प्रतिशत होने के बावजूद भी लगभग 80 प्रतिशत कुर्बानी रही है। देश को आजाद कराने बंगलादेश की लड़ाई कारगिल की लड़ाई कई ऐसी लड़ाईयों मे सिख समाज देश के लिए हमेशा कुर्बान रहे है। 

ज्ञापन में कहा कि सिख समाज सभी धर्मो का बराबर आदर सम्मान करता है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इस फिल्म को रिलीज होने से रोका जाए व इस पर बैन लगाया जाए जिससे आपसी भाईचारा बना रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=6lGZ3_iR6_E