Jabalpur News: मृत व्यक्ति खोद रहा था "अमृत सरोवर", EOW ने पकड़ा फर्जीवाड़ा
Jabalpur News: Dead person was digging "Amrit Sarovar", EOW caught fraud

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जिले के ग्राम पंचायत बढैयाखेड़ा में अमृत सरोवर तालाब निर्माण में घोटाला सामने आया है। सरपंच, उपसरपंच, सचिव ने मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर मनरेगा योजना में उसे काम दिया। उसका मस्टररोल बनाया।
फर्जी हस्ताक्षर कर शासन से मजदूरी के हजारों रुपए वसूल लिए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक महिला को अनुचित लाभ पहुंचाया।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने दोनों मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इओडब्ल्यू ने बताया कि पाटन तहसील के ग्राम पंचायत बढैयाखेड़ा में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण का काम किया जाना है।
सरपंच पुन्नू कोल, उपसरपंच राजेन्द्र यादव, सचिव देवश्री यादव ने मनरेगा के तहत मजदूरों को लगाया। मास्टर रोल में कन्नू लाल बर्मन का नाम दर्ज किया। जबकि कन्नू की मौत हो चुकी है। उसके फर्जी हस्ताक्षर कर मजदूरी की राशि हजम कर ली।