Jabalpur News: डिवाइडरों में रंग-बिरंगे फूलों की जगह उग आई गाजर घास
शहर को स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने कई प्रयास किए जा रहे हैं।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। शहर को स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन लापरवाह तंत्र सब किए कराए पर पानी फेर देता है। ताज़ा मामला रांझी मुख्य मार्ग पर डिवाइडरों से जुड़ा है। यहां डिवाइडरों में लाखों खर्च करके पौधे लगाए गए थे, दावा यह था कि राहगीरों को सुंदर रंग-बिरंगे फूलों का नजारा मिलेगा। लेकिन अनदेखी के चलते डिवाइडरों में हरियाली तो है लेकिन फूलों की जगह गाजर घास से।
निगरानी के अभाव में डिवाइडर जगह-जगह से दरक गए है। सड़क से गुजरने वाले वाहनों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। कुछ स्थानों से पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे की ग्रिल गायब हो गई है।
डिवाइडर में पौधे लगाने के पीछे मकसद यह था कि प्रदूषण कम हो। लेकिन यहां तो गाजर घास जैसी खरपतवार ऊग आई। जिसके संपर्क में आने से लोगों को चर्मरोग तक हो सकता है।