Jabalpur News: करोड़ों के काम की जरा सी बारिश में औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में खुल गई पोल

उद्योग विभाग के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में अधोसंरचना कार्य के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के दावे की पोल जरा सी झमाझम बारिश ने खोल दी है।

Jabalpur News:  करोड़ों के काम की जरा सी बारिश में औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में खुल गई पोल

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। उद्योग विभाग के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में अधोसंरचना कार्य के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के दावे की पोल जरा सी झमाझम बारिश ने खोल दी है। दरअसल औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में चाहे सड़कें बनाई गईं हों, ड्रेनेज सिस्टम बनाए गए हों अथवा अन्य अधोसंरचना के कार्य निष्पादित हुए हों सब बारिश में बर्बाद हो गया। इस मामले पर महाकौशल उद्योग संघ का कहना है कि हमने हमेशा ही इस बात पर जोर दिया है कि गुणवत्ता से समझौता नहीं करें लेकिन ना तो कभी नोडल एजेंसी ने उनकी बात को गम्भीरता से सुना ना ठेकेदार ने। इसी का नतीजा है कि रिछाई में बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डी. आर. जेसवानी ने बताया कि रिछाई के अधिकांश औद्योगिक परिसरों के अंदर ड्रेनेजों का ओव्हरफ्लो पानी घुस गया। इसके फलस्वरूप कई उद्योगों में कल पुर्ज़े, कच्चा माल व निर्मित सामग्री खराब हो गई। उनको सुधारने में अच्छा खासा व्यय करना पड़ सकता है। इस तरह से पूरे औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों में यदि क्षति का आंकलन किया जाए तो आँकड़ा करोड़ों पर पहुँचेगा। इसके अतिरिक्त जो उत्पादन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है, वो अलग। इसके चलते समस्त उद्योगपतियों में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है।

सभी ने निर्माण कार्य की नोडल एजेंसी व ठेकेदारों की कड़े शब्दों में निंदा की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व कलेक्टर डॉ. इलयाराजा टी. के द्वारा नोडल एजेंसी के अधिकारियों व ठेकेदार को गुणवत्ता में लापरवाही के कारण कड़ी फटकार व चेतावनी भी दी गई थी संघ के मुताबिक यहां  ड्रेनेज सिस्टम बनाते समय ढलान किस तरफ रखना चाहिए उसका ध्यान नहीं रखा गया।  ड्रेनेज के अंदर से सिल्ट नहीं निकाली गई। ड्रेनेज की गहराई कहीं कम, कहीं ज्यादा की गई । सड़क बनाते समय सड़क की ऊँचाई कितनी रखना चाहिए, उसका ध्यान नहीं रखा गया। सड़क के किनारे शोल्डर नहीं बनाए गए। निर्माण कार्य की सामग्री घटिया स्तर की उपयोग में लाई गई। निर्माण कार्य की गुणवत्ता के मापदंडों की अनदेखी की गई। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डी. आर. जैसवानी, अतुल गुप्ता, अशोक परियानी, प्रवीण कुमार शर्मा, राजीव शाह, भानु शुक्ला, विकास मित्तल, मुकेश जैन, आलोक गुप्ता, निखिल गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, भूपेन्द्र सिंह सरोवा, विकास साहनी, एन. के. श्रीवास्तव, मोहिन्दर सिंह, श्यामलाल मतानी, भरत मुलतानी, संजय बजाज एवं रवि वैश्य आदि ने  निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।