Jabalpur News: नर्मदा नदी का पुल डूबा जबलपुर जिला से नरसिंहपुर जिला को जोड़ता है पुल संपर्क टूटा
जबलपुर संभाग में लगातार हो रही बारिश के बाद बरगी डेम का जलस्तर अपनी भराव क्षमता के ऊपर हो गया

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जबलपुर संभाग में लगातार हो रही बारिश के बाद बरगी डेम का जलस्तर अपनी भराव क्षमता के ऊपर हो गया है। जिसके कारण बरगी डेम के 17 गेट खोल दिए गए है। पानी की आवक तेज होने के कारण गेटो को अधिक ऊंचाई तक खोलना पड़ा जिसमे 11 गेट 3.5 मीटर, 2 गेट 3 मीटर, 2 गेट 2.5 मीटर खोले गए है...जिनसे 8217 क्युमेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
बरगी डैम के गेट खुलते ही लगातार नर्मदा का जलस्तर बढ़ा और जबलपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर शहपुरा स्थित झांसी घाट नर्मदा पुल डूब गया। आपको बता दें झांसी घाट नर्मदा पुल जबलपुर जिला को नरसिंहपुर जिला से जोड़ता है। पुल पर से आवा गबन पूर्ण तरह बंद हो गया पुलिस द्वारा गाड़ियों को पुल के ऊपर ही बैरिकेडिंग कर रुकवा दिया गया है। वही नर्मदा का पुल डूबते है लोग बड़ी संख्या में नर्मदा नदी झांसी घाट पुल देखने के लिए पहुंच रहे हैं। वही बताया जा रहा है कि नर्मदा का जलस्तर कम होने पर एमपी आरडीसी के अधिकारियों द्वारा पल की गुणवत्ता का मौका मुआयना करके झांसी घाट पुल पर से गाड़ियों का आबागबन चालू किया जाएगा।