Jabalpur News: तमतमाए उच्च शिक्षा मंत्री बोले; RDVV की सेपरेट जांच चल रही है...

Jabalpur News: Higher Education Minister said angrily; Separate investigation of RDVV is going on...

Jabalpur News: तमतमाए उच्च शिक्षा मंत्री बोले; RDVV की सेपरेट जांच चल रही है...

आर्य समय  संवाददाता,जबलपुर। शनिवार को यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव-2024 के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार उस समय तमतमा गए जब एनएसयूआई कार्यकर्ता सर्किट हाउस में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में चल रहे घटनाक्रमों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री बोले सुनिए मेरी बात ....मुझे कुलपति के बारे में भी मालूम है और बाकी लोगों के बारे में भी मालूम है। ऐसे तमाम लोगो के खिलाफ सेपरेट जांच करायी जा रही है। इस दौरान आरडीयू कुलगुरू प्रो. राजेश वर्मा भी मंत्री परमार के समीप ही खडे़ हुए थे।

इस घटनाक्रम के पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि हम छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। एकेडमिक पक्ष से कुछ आपत्तियां है उनके निराकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष द्वारा विश्वविद्यालयों को लेकर की गई टिप्पणी पर मंत्री परमार ने कहा कि भारत में गुरूपरंपरा रही है। जिन्हें उससे परहेज है उनके लिए मैं कुछ नही कहना चाहता।

कुलपति शब्द से कई भ्रांतियां उत्पन्न होती थी, इसलिए भारत की परम्पराओं के अनुसार हमने कुलगुरू शब्द जोड़ा है। मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति में मध्यप्रदेश में अग्रणी है। पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान परम्परा को सम्मलित करने का काम चल रहा है। उसकी एक अलग प्रक्रिया होती है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार शनिवार को ही शाम 5.30 बजे जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।