Jabalpur News: दीपावली में घर जा रहे युवक की जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर हत्या

Jabalpur News: Young man going home during Diwali murdered outside Jabalpur railway station

Jabalpur News: दीपावली में घर जा रहे युवक की जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर हत्या

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। दीपावली की खुशियां अपने परिवार के साथ मनाने पैतृक गांव जा रहे युवक की जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बदमाशों ने हत्या कर दी।  बताया जाता है कि मृतक अपने भांजे के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से बाहर निकलकर चाय - नाश्ता करने गया था, तभी दो बाइक पर आए चार हमलावरों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। 

जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय चंद्रभान रैदास गुजरात में एक साड़ी फैक्ट्री में काम करता था। वहां से वह अपने भांजे के साथ जबलपुर आया और यहां से दूसरी ट्रेन से अपने पैतृक गांव जाना था। शाम 6 बजे की महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन थी। रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे मृतक के 15 साल के भांजे को भूख लगी, तो उसने मामा से बोला कि बाहर चलकर कुछ नाश्ता कर लेते हैं। इसके बाद दोनों प्लेटफार्म नंबर 6 से बाहर निकलकर होटल जाने लगे।

मृतक के भांजे ने बताया कि रास्ते में हमलावरों ने उससे पैसों की डिमांड की। मामा चंद्रभान ने विरोध जताया तो उससे मारपीट शुरू कर दी। तभी एक हमलावर ने गले में चाकू मार दिया। घायल हालत में युवक को जिला अस्पताल, फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।