Jabalpur News: छवि खबर करने के आरोप में पीएमश्री स्कूल के 22 बच्चें को निलंबित
Jabalpur News: 22 students of PM Shri School suspended on charges of defaming image

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पीएमश्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालीवाड़ा (गौर) की प्रबंधन एवं विकास समिति ने बड़ी सख्त कार्यवाही करते हुए 20 से ज्यादा बच्चों को स्कूल से एक माह के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन का आदेश जैसे ही अभिभावकों तक पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया। अभिभावकों का आरोप है कि बिना उन्हें किसी भी प्रकार से सूचित किए स्कूल प्रबंधन बच्चों पर इतनी बड़ी कार्यवाही कैसे कर सकता है। वहीं स्कूल प्रबंधन के अपने तर्क है।
क्या है बच्चों पर आरोप -
जानकारी के मुताबिक स्कूल प्राचार्य कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थी जो कि शाला में अनुशासनहीनता कर रहे हैं, कक्षाओं में न बैठकर परिसर में छुपकर यहां वहां घूमते रहते हैं। तंबाकू गुटके आदि का परिसर में सेवन करके परिसर को गंदा कर रहे हैं, अनियमित उपस्थित है। इन विद्यार्थियों के शाला में रहने से शाला की छवि खराब हो रही है। साथ ही अन्य अध्यनरत विद्यार्थियों पर भी इनका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। शाला में इन बच्चों के पास से तंबाकू गुटका आदि शिक्षकों द्वारा बरामद किया गया है।
समिति ने सर्वसम्मति से लिया बड़ा निर्णय -
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की शाला शैक्षिक समिति द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया गया है कि ऐसे उदंड बच्चों को शाला में नियमित नहीं रखा जा सकता है। निर्णय तो यह लिया गया है कि इन समस्त बच्चों को टीसी प्रदान कर दी जाए। परंतु बच्चों के भविष्य को देखते हुए पुन: अंतिम निर्णय यह लिया जा रहा है कि बच्चों को तिमाही की परीक्षा से वंचित करते हुए तथा शाला परिसर को गंदा करने के लिए 500 रूपए की पेनल्टी अभिभावक जमा करेंगे एवं बच्चों को एक माह के लिए 14 अगस्त से14 सितंबर 2025 तक के लिए शाला से निलंबित किया जाता है।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी का कहना है कि बच्चों को अनुशासित करने के लिए सख्ती भी आवश्यक हो जाती है, अभिभावको चाहिए कि वे भी व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। हालांकि बच्चों का शैक्षणिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।