Jabalpur News: केंट बोर्ड कार्यालय पहुंचे डायरेक्टर रक्षा संपदा, अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए सख्ती के संकेत
Jabalpur News: Director Defense Estates reached Kent Board office, held a meeting with officials, gave indications of strictness

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सोमवार की सुबह प्रधान निदेशालय रक्षा संपदा मध्य कमान (लखनऊ) से डायरेक्टर का केंट बोर्ड कार्यालय जबलपुर आगमन हुआ। डायरेक्टर 4 दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे हैं। केंट बोर्ड के साथ ही साथ स्थानीय रक्षा संपदा कार्यालय (डीईओ) का भी निरीक्षण करेंगे। वहीं उक्त दोनों कार्यालयों में चल रही गतिविधियों की पड़ताल करेंगे। इसके साथ ही मुख्यालय तक पहुंचने वाली शिकायतों के संबंध में भी जमीनी तहकीकात करेंगे। इसके साथ ही वे केंट बोर्ड के राजस्व कलेक्शन, भवन निर्माण से जुड़ी अनुमतियों, नामातंरण और अन्य प्रकरणों से जुड़ी जानकारियां भी लेंगे।