Jabalpur News: कटंगा तिराहा में तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ पलटी

Jabalpur News: Speeding car broke railing and overturned in Katanga Tiraha.

Jabalpur News: कटंगा तिराहा में तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ पलटी

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कटंगा तिराहा के आगे होंडा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार एक कार रेलिंग तोड़कर बिजली के खंबे में घुस गई। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि चालक को भी गंभीर चोटें आई होंगी।

घटना बीती रात की बताई जा रही है लेकिन आज सुबह जब लोगों की नजर पलटी हुई कार पर पड़ी तो लोग वहां रुककर उसकी हालत देखने लगे। जिससे मौके पर भीड़ भी लग गई और थोड़ी देर के लिए वहां जाम की स्थिति भी बन गई।

जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां की रेलिंग भी पूरी तरह से टूट चुकी है। कार (क्रेटा) का नंबर एमपी 20 सीके 4119 बताया जा रहा है, जिसके आधार पर चालक का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

प्रत्यशदर्शियों का कहना है कि गनीमत यह रही कि घटना रात के वक्त हुई, उस वक्त सड़क सूनी हो गई थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।