Jabalpur Breaking News: अवैध शराब को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 20 हजार लीटर लाहन किया बरामद
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मंगलवार को रांझी और खमरिया थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 20 हजार लीटर लाहन बरामद करते हुए उसे नष्ट किया। इस कार्यवाही के दौरान खुद रांझी थाना प्रभारी ने मोर्चा संभालते हुए जमीन में छुपाकर रखा गया लाहन को निकलने हाथों में सब्बल उठाई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने के लिए कुख्यात रांझी बाबू नगर खेरमाई मंदिर से लगे जंगल क्षेत्र में छापा मारकर कार्रवाई करते हुए जमीन में छुपाकर रखें गये 10 सिंटेक्स की टंकियां और 30 ड्रमों को बरामद किया। जिसमें करीब 20 हजार लीटर लाहन रखा गया था। पुलिस टीम अभी भी मौके पर मौजूद हैं।