Jabalpur News: रांझी में नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे द्वारा विगत वर्षों से रांझी में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे द्वारा विगत वर्षों से रांझी में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 43 वे शिविर में लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। 8 अक्टूबर को आयोजित हुए शिविर में 387 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया गया। जिसमें 83 लोगों की मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया। परीक्षण के दौरान जिन लोगों को आंखों में देखने में परेशानी हो रही थी, ऐसे 105 लोगों को निशुल्क चश्मा भी वितरण किया गया। वहीं 130 मरीजों को दवाइयां की आवश्यकता थी उन्हें डॉक्टर द्वारा परीक्षण के बाद निशुल्क दवाइयां दी गई।
समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे ने बताया कि रांझी क्षेत्र में लगभग 1 लाख आबादी से ऊपर है। जिसमें लगभग 30 से 35 हजार लोगों की आबादी मध्यमवर्गी एवं मजदूर हैं।ऐसे में रांझी स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था को देखते हुए शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों का अलग-अलग विभाग की डॉक्टरों द्वारा कैंप में बुलाकर इलाज करवाया जाता है।