Jabalpur News: सुख सागर के समीप निर्माणाधीन भवन की चौथी मंजिल से कूदा छात्र, पुलिस ने शुरू की जांच
Jabalpur News: Student jumped from the fourth floor of a building under construction near Sukh Sagar, police started investigation
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। गौरीघाट थाना क्षेत्र स्थित सुख सागर के समीप निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर एक टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे सुखसागर वैली के पास स्थित भवन में रक्तरंजित लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। इस पर जब एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो आसपास मौजूद लोगों ने मृतक की पहचान हनुमानताल निवासी चंद्रभूषण उपाध्याय के 20 वर्षीय पुत्र देवेन्द्र कुमार उपाध्याय के रूप में की।
इस दौरान यह भी पता चला है कि मृतक देवेन्द्र सेंट अलायसियस कॉलेज सदर में वीवीए प्रथम वर्ष का छात्र था। पिछले कुछ दिनों से वह अपने दोस्तों से अवसाद में होने और आत्महत्या करने की बार-बार इच्छा होने की बात भी कह रहा था। इसके पश्चात पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर परिजनों को भी सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रवाना किया।
प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मृतक का किसी युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और बीते कुछ दिनों से बातचीत बंद होने के कारण वह अवसाद में था और संभवतःइसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया है। जिसकी विवेचना शुरु कर दी गई है।