Jabalpur News: इनफील्ड बुक करा खुद के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करा लेता था सेल्समेन, 11 कस्टमर्स को लगाया चूना

Jabalpur News: Salesman used to transfer money to his own account after booking infield, defrauded 11 customers

Jabalpur News: इनफील्ड बुक करा खुद के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करा लेता था सेल्समेन,  11 कस्टमर्स को लगाया चूना
Jabalpur News: इनफील्ड बुक करा खुद के अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करा लेता था सेल्समेन,  11 कस्टमर्स को लगाया चूना

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत शारदा चौक स्थित इनफील्ड शोरुम में काम करने वाले सेल्समेन ने करीब एक दर्जन कस्टमर्स को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। वह लोगों को इस तरीके से अपने जाल में फसाता था कि महीनों-महीनों तक उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके साथ खेल चल रहा है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि मूलत: धूमा का रहने वाला आशीष यादव पिछले पांच साल से शारदा चौक स्थित इनफील्ड शोरुम शोरुम के पद पर काम कर रहा था। कुछ दिनों पूर्व शोरुम संचालक से किसी ग्राहक ने संपर्क किया और बताया कि उसने कई महीनों पूर्व शोरुम में आशीष यादव से संपर्क का गाड़ी बुक कराई थी, जिसका बुकिंग अमाउंट भी दे चुका है लेकिन गाड़ी अभी तक नहीं आई।
संचालक ने जब पतासाजी की पता चला कि आशीष ने करीब 11 लोगों को इनफील्ड बुक करने का झांसा दिया और उनसे अपने क्यूआर पर राशि ट्रांसफर कराई। इन लोगों से आशीष करीब 18 लाख रुपए वसूल चुका है। उन्होंने बताया कि अभी कई और लोगों के सामने आने की अशंका भी है।