Jabalpur News: संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, रेलवे ने किया अलर्ट
Jabalpur News: Santragachhi Humsafar Express will be canceled, railways issued alert

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्री-एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत चौथी रेललाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के दौरान कुछ यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस प्रभावित रहेंगी।
हमसफ़र ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है -
- 16 एवं 23 अप्रैल 2025 को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन दो ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
- 2. 17 एवं 24 अप्रैल 2025 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन दो ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
- यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।