Jabalpur News: संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, रेलवे ने किया अलर्ट

Jabalpur News: Santragachhi Humsafar Express will be canceled, railways issued alert

Jabalpur News: संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी, रेलवे ने किया अलर्ट

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्री-एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत चौथी रेललाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के दौरान कुछ यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस प्रभावित रहेंगी।

हमसफ़र ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है -

  1. 16 एवं 23 अप्रैल 2025 को संतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी-जबलपुर हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन दो ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
  2. 2. 17 एवं 24 अप्रैल 2025 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन दो ट्रिप के लिए निरस्त रहेगी।
  3.  यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, 139 रेल मदद अथवा ऑनलाइन वेबसाइड से प्राप्त कर यात्रा करें।