Jabalpur News: समाजसेवी सोनू ने रांझी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

Jabalpur News: समाजसेवी सोनू ने रांझी में लगाया स्वास्थ्य शिविर

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे द्वारा लगाया गया। विशाल निःशुल्क 42 वां स्वास्थ्य शिविर  में नेत्र परीक्षण के लिए विक्टोरिया हॉस्पिटल से डॉक्टर शलभ अमरवंशी, जलकन सिंह, रवि सोनी की टीम द्वारा लगभग 242 लोगों के नेत्र परीक्षण किए गए। जिसमें 37 लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए भेजा गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा राय द्वारा लगभग 123 लोगों के परीक्षण किए गए एवं उपचार उपरांत उन्हें दवाएं दी गई। 

डेंटल विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश मूलचंदानी द्वारा लगभग 117 लोगों का परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाओं का वितरण किया गया।समाजसेवी सुधीर सोनू दुबे ने बताया रांझी शासकीय अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने 7 साल पहले रांझी उप नगरी क्षेत्र जहां लाखों की संख्या है, हजारों परिवार मध्यमवर्गी या मजदूरी वाले हैं।

जिनके पास प्राइवेट अस्पताल में जाकर महंगे इलाज करने की क्षमता नहीं है। एवं सरकारी अस्पताल में जाकर परेशानियों का सामना करना और सरकारी अस्पताल के चक्कर लगाने में वह परिवार परेशान हो जाए करते थे। इसी संकल्प को लेकर 7 वर्ष पूर्व 2018 से जो स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चालू हुआ है।

वह लगातार अपने रांझी क्षेत्र के लोगों को शिविर के माध्यम से सुविधा प्रदान करने का काम कर रहे हैं। जिसमें कभी नाक कान गले की विशेषज्ञ, कभी शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा शिवरों के माध्यम से अब तक 42 शिविर लगाकर मोतियाबिंद के 3732 लोगों की सफल ऑपरेशन कराए गए, 22327 लोगों के निशुल्क चश्मो का वितरण किया गया।

12612 महिलाओं का स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया गया , डेंटल विशेषज्ञ द्वारा 6542 लोगों के उपचार किए गए। शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा 2467 लोगों की उपचार दिए गए, नाक कान गले विशेषज्ञ द्वारा 1786 लोगों का उपचार किया गया, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ द्वारा लगभग 336 लोगों का उपचार किया गया ,हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा 640 लोगों का उपचार किया गया, मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा अब तक 2800 लोगों का उपचार किया गया।