Jabalpur News: भरतीपुर के युवक पर गौरीघाट में चाकू से जानलेवा हमला, 35 हजार नगद और मोबाइल लूटकर भागे बदमाश

Jabalpur News: A youth from Bharatpur was attacked with a knife in Gaurighat, the miscreants fled after looting 35 thousand cash and mobile

Jabalpur News: भरतीपुर के युवक पर गौरीघाट में चाकू से जानलेवा हमला,  35 हजार नगद और मोबाइल लूटकर भागे बदमाश

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जानलेवा हमला का अंदेशा होने पर पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने के बाद कार्रवाई न होने से बदमाशों ने भरतीपुर के रहने वाले ऋतिक सोनकर पर गौरीघाट पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से हुए हमले में घायल की कमर के नीचे, आंख और हाथ में चोट आई है।

चाकू से हमला करते हुए बदमाश, घायल की जेब से नगद 35 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। धार्मिक क्षेत्र में हुई वारदात के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति में सुधार है।

इधर गौरीघाट पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर 2 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। चाकू के हमले से घायल ऋतिक सोनकर ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह नर्मदा दर्शन के लिए गौरीघाट गया था, तभी स्वप्निल और गगन ने उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया।

बचाव के लिए आवाज देने पर आसपास के लोग आए, तभी हमलावर जेब में रखे 35 हजार रुपए और मोबाइल जेब से निकालकर भाग गए। क्षेत्रिय लोगों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गए। गौरीघाट पुलिस का कहना है कि घायल और बदमाशों के बीच चल रहे विवाद सहित फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

घायल ऋतिक की मां रेशमा सोनकर का कहना है कि बेटे ऋतिक को बहुत दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। संपूर्ण मामले की शिकायत थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी गई थी, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न होने से बदमाशों के हौसले बुलंद थे। आखिरकार बदमाशों ने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया।