Jabalpur News: स्विफ्ट डिजायर से ले जाई जा रही थी डेढ़ लाख की अवैध शराब
Jabalpur News: Illegal liquor worth one and a half lakhs was being transported in Swift Dzire

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत सिद्धनगर की पहाड़ी के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड पी 6824 में दो लड़के तिलवारा नयागांव से होते हुए सिद्धनाथ की पहाड़ी की तरफ जाएंगे।
मुखबिर के बताए हुए स्थान पर सिद्धनाथ पहाड़ी के पास दबिश दी तभी सामने की तरफ से कार आती देख घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली गई तो डिक्की से कार्टूनों में भरी 1500 पाव देशी शराब बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम विशाल यादव निवासी निवासी ग्वारीघाट और पवन चक्रवर्ती निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर बताया। आरोपियों के पास से शराब के साथ कार भी जब्त कर ली गई है। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रह है कि वे लोग शराब कहां से ला रहे थे और कहां बेचने की फिराक में थे।