Jabalpur News: IPL क्रिकेट सट्टा खेलते सटोरिया गिरफ्तार
Jabalpur News: Bookie arrested for betting on IPL cricket

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड़ करने एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और लार्डगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सटोरिया को गिरफ्तार करते हुए 15 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं।
लार्डगंज पुलिस ने रोहित गुप्ता एवं अमित चौरसिया के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एवं 49 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि एक लड़का आदि प्लाजा के सामने शताब्दीपुरम में मोबाइल में आईपीएल क्रिकेट मैच में हारजीत का रुपयों का दाव लगा रहा है।
सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज थाना की संयुक्त टीम शताब्दीपुरम के सामने घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित गुप्ता निवासी शताब्दीपुरम बताया। रोहित आईपीएल क्रिकेट मैच मुम्बई वर्सेस हैदराबाद के मैच पर हार जीत का दाव लगा रहा था।
मोबाइल पर सट्टा की यूरज आईडी मिली है। आईडी के संबंध में पूछताछ पर रोहित ने बताया कि उसने अमित चौरसिया से आईडी ली है। रोहित गुप्ता के कब्जे से एप्पल कम्पनी का आईफोन तथा नगदी 15 हजार रुपए जप्त किए गए हैं।
आईपीएल क्रिकेट में आनलाईन सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, मोहन तिवारी, कैलाश मिश्रा सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही है।