Jabalpur News: होटल के कमरे में मिला युवक का शव

Jabalpur News: होटल के कमरे में मिला युवक का शव

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नागपुर-रीवा हाईवे पर स्थित एक होटल के कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पनागर के छत्तरपुर में रहने वाला चंद्रेश केवट हाईवे पर स्थित होटल में रुका था। जिसे स्टाफ ने कमरे में मृत हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए। चंद्रेश के कमरे की टेबल पर सल्फास की शीशी मिली है।

जिसे देखकर मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस परिजनों सहित अन्य करीबी लोगों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।