Jabalpur News: कटंगी स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, आनन-फानन में खाली कराया गया अस्पताल
Jabalpur News: Fire breaks out in Katangi Health Center, hospital evacuated in a hurry

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सोमवार को जबलपुर जिले के कटंगी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस समय 6 मरीज भर्ती थे। जिन्हें तुरंत बाहर निकाला गया। इस दौरान ओपीडी में भी ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अस्पताल परिसर में स्थित ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकली और उसके बाद बिजली मीटर की केबल से धुएं के आग की लपटें उठने लगी।अस्पताल में आग लगते ही स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला और फिर बिजली विभाग सहित कटंगी थाना पुलिस और दमकल विभाग की सूचना दी।
घटना के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग को बुझाया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, आग लगते ही पूरा अस्पताल को खाली करवा दिया गया। वहीं बिजली विभाग ने फिलहाल अस्पताल की लाइन काट दी है। इधर, अचानक हुई घटना के चलते इलाज करवाने आए मरीजों को परेशान होना पड़ा। जिसके चलते कई मरीज बिना इलाज के ही वापस गांव लौट गए।
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी अस्पताल में हुई आगजनी की घटना में कई मासूम बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके चलते मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने भी जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी सरकारी अस्पताल में आग को लेकर सतर्कता बरते और इससे निपटने की भी पूरे इंतजाम किए जाएं।