Jabalpur News: पहले फोन कर बुलाया, फिर मोबाइल विक्रेता पर बाइक सवार युवकों ने किया हमला
Jabalpur News: First he called the mobile seller, then bike riding youths attacked him

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रविवार की दोपहर दो मोटर साइकिल सवार युवकों ने एक ऑन डिमांड मोबाइल विक्रेता पर हमला कर दिया। घटना ओमती थाना अंतर्गत घोड़ा अस्पताल रोड की बताई जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायल सराफा निवासी मिर्जा जुनैद ने बताया कि वह ऑन डिमांड मोबाइल बेचने का काम करता है। उसके पास पिछले तीन-चार दिनों से एक व्यक्ति का लगातार मोबाइल फोन खरीदने के लिए फोन आ रहा था। जुनैद के बताए अनुसार उसे कॉल करने वाले व्यक्ति को घर आकर मोबाइल ले जाने की बात कही और यह भी बताया कि वह अपनी बहन की शादी में व्यस्त है, इसलिए वह टाइम नहीं दे पाएगा।
लेकिन आज रविवार की दोपहर 2:12 मिनट पर फिर से उसी व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा मुझे बहुत जरूरत है आप जो भी कीमत बता रहे हो उसमें मोबाइल में खरीदने को तैयार हूं। जुनैद को उसने उड़िया मोहल्ला के पास बुलाया जैसे ही जुनैद पहुंचा वैसे ही मोटर साइकिल सवार दो युवक जुनैद के पास आए और अचानक उसके चेहरे पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। दर्द से कराह रहे जुनैद की आवाज सुनकर जैसे ही आसपास के लोगों ने बाइक सवारों को पकड़ने के लिए दौड़े तो वे भाग खड़ा हुआ । जुनैद की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की जा रही है।