Jabalpur News: देर-रात अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग

Jabalpur News: Massive fire breaks out at incense stick factory late at night

Jabalpur News: देर-रात अगरबत्ती कारखाने में भीषण आग

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पनागर के समीप ग्राम मनियारी खुर्द में पिछले 15 वर्षों से चल रहे अगरबत्ती के कारखाना में शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि 3 बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग की लपटों में अगरबत्ती बनाने वाली तीन मशीन, और लगभग 10 लाख रुपए का कच्चा माल, जैसे कोयला, चंदन, और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया।

बताया जाता है कि कारखाना के संचालक विकास पटेल के चाचा के बेटे आनंद पटेल जो अपने खेत से लौट रहा था, उसने देखा कि आग की लपटें कारखाना के टीन शेड तक उठ रहीं है। उसने सबसे पहले विकास पटेल को फोन लगाकर जानकारी दी कि कारखाना में आग लग गई है।

उसके बाद सभी घर वालों ने आकर पानी का पंप चालू करके आग बुझाने की कोशिश करते रहे और जब आग पर काबू नहीं पा सके तो फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया गया। लगभग 30 मिनिट में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। जिसके बाद कारखाना को सुरक्षित कर लिया गया।

लेकिन तब तक उसमें रखा माल जल गया। जिसमे लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया, इस पूरी घटना की शिकायत पनागर थाने में भी की गई है। कारखाना के संचालक विकास पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष पटेल के भाई हैं।