Jabalpur News: नशे में धुत्त होकर अस्पताल पहुंचा एंबुलेंस 108 का चालक, हुआ बर्खास्त

Jabalpur News: Driver of ambulance 108 reached hospital drunk, dismissed

Jabalpur News: नशे में धुत्त होकर अस्पताल पहुंचा एंबुलेंस 108 का चालक, हुआ बर्खास्त

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शासकीय पाटन सिविल अस्पताल में शराब के नशे में हंगामा करने व मरीज को छोड़कर भाग जाने के मामले 108 के चालाक को बर्खास्त कर दिया गया है। 

सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि पाटन सिविल अस्पताल में सूरज चक्रवर्ती नामक व्यक्ति गंभीर अवस्था में अपने बच्चें को आया था। बच्चा तेज बुखार से पीड़ित था, जिसके चलते उसे चिकित्सकों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं मरीज को तत्काल जबलपुर मेडिकल पहुंचाने के लिए 108 (जननी एक्सप्रेस) को बुलाया गया था। ऐसी शिकायत मिली है कि उक्त 108 का चालक नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा था। जहां पहुंचने पर उसने गार्ड से विवाद किया और जब उसे यह महसूस हुआ कि उसकी शिकायत होगी।तो वह मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसके चलते बच्चे को दूसरे वाहन से जबलपुर भेजा गया। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले 108 के चालक संदीप को बर्खास्त कर दिया गया है।