Jabalpur News: जनशताब्दी एक्सप्रेस में मिला सांप, बाहरी तो नहीं छोड़ रहा ट्रेनों में सांप,,, अब रेलवे इस ऐंगल से करेगा जांच

Jabalpur News: Snake found in Janshatabdi Express, snake is not leaving the outside in trains, now Railways will investigate from this angle

Jabalpur News: जनशताब्दी एक्सप्रेस में मिला सांप, बाहरी तो नहीं छोड़ रहा ट्रेनों में सांप,,, अब रेलवे इस ऐंगल से करेगा जांच

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। जनशताब्दी एक्सप्रेस के सी-1 कोच में सांप दिखने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक काले रंग का सांप ट्रेन के ओवरहेड स्टोरेज रैक की ओर रेंगता नजर आ रहा है।

जैसे ही यात्रियों ने सांप को देखा, वे डर के मारे चिल्लाने लगे और अपनी सीटें छोड़ दीं। कई यात्रियों को जहरीले सरीसृप का वीडियो रिकॉर्ड करते देखा गया। इधर,बार ट्रेन में सांप मिलने की घटनाओं को रेलवे सामान्य नहीं मान रहा है। लिहाजा यह षड्यंत्र तो नहीं इस ऐंगल से भी अब रेलवे जांच करेगा।

जानकारी के मुताबिक, भोपाल से जबलपुर की ओर जा रही ट्रेन 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस के सी-1 कोच में सांप देखा गया। सांप को खिड़की पर रेंगते हुए ओवरहेड स्टोरेज रैक तक पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा गया, जहां यात्रियों ने अपना सामान रखा था।

पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग ने रेलवे कर्मचारियों को रेलवे कोचों की सफाई के दौरान सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है।इसके अलावा ट्रेनों में तैनात अटेंडेंट को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। विभाग बाहरी कारकों से ट्रेनों में सांप छोड़ने के बिंदु पर भी जांच कर रहा है।

इससे पहले 25 सितंबर को जयपुर से जबलपुर आने वाली दयोदय एक्सप्रेस में भी सांप निकला था। अब तक पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली दो ट्रेनों में सांप निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं।