Jabalpur News: पति की मौत मामले में पत्नी-प्रेमी गिरफ्तार, मर्ग जांच के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
Jabalpur News: Wife-lover arrested in husband's death case, police took action after investigation

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पनागर में 42 साल के शख्स की संदिग्ध हालत में मौत मामले में जांच के बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। हालांकि, मृतक के परिजन अभी भी हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
घटना कुछ दिनों पूर्व पनागर थाने के मनियारी कला गांव की है। जहां विजय प्रधान नामक व्यक्ति का शव उसके घर में मिला था। गले पर रस्सी से कसे जाने के निशान थे। तब पत्नी ललिता प्रधान ने पुलिस को बताया था कि पति ने फांसी लगा ली।
वहीं परिजन का आरोप था कि विजय की मौत के कुछ दिन पहले ललिता ने उसे लाठी और चांटों से पीटा था। पड़ोसियों ने इसका वीडियो बनाया था। यही वीडियो परिवार ने पुलिस को देते हुए सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग की थी।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि मर्ग जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी ललिता और उसके प्रेमी राकेश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मृतक की भांजी शबनम ने बताया कि मामा के पास 8 एकड़ जमीन थी, जो धीरे-धीरे बिक गई। अब मामा दूसरे के खेत में काम कर रहे थे। मामी ललिता ने मामा की दवाई के नाम पर लाखों रुपए की जमीन बेच दी। पैसा अपने प्रेमी राकेश बर्मन को दे दिया।